लखनऊ, जुलाई 28 -- बलरामपुर व कैंसर संस्थान में हेपेटाइटिस दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम हुए लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हेपेटाइटिस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यह संक्रमित ब्लेड, कैंची, इस्तेमाल टूथ ब्रश, दूषित पानी आदि से फैलता है। हेपेटाइटिस में लीवर में सूजन आ जाती है। लंबे समय तक इलाज न मिलने पर लिवर सिरोसिस हो जाता है। इसकी वजह से लीवर पर निशान पड़ जाता है। लीवर फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। लीवर कैंसर भी हो सकता है। यह जानकारी बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने दी। वह सोमवार को हेपेटाइटिस जागरुकता दिवस पर कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि हेपेटाइटिस एक ऐसा संक्रमण है जो वर्षों तक बिना लक्षण के शरीर में रहकर गंभीर जटिलताएं उत्पन्न कर सकता है। हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों की यह जिम्मेदारी है कि सही जानकार...