नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- संयुक्त राष्ट्र के सबसे खतरनाक और दुर्गम शांति मिशनों में तैनात भारतीय ब्लू हेलमेट्स अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित, तेज और आत्मनिर्भर हो चुके हैं। भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने खुलासा किया है कि 'आत्मनिर्भर भारत' की ताकत अब सीधे UN के युद्ध जैसे इलाकों में दिख रही है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी कल्याणी M4 बख्तरबंद वाहन, शेर्प ऑल-टेरेन व्हीकल और चार्टर्ड कार्गो फ्लाइट्स से तुरंत रसद सप्लाई तक, हर कदम पर भारत ने अपने शांतिरक्षकों को अजेय कवच दे दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल कपूर ने कहा कि हमारे आधुनिकीकरण के सभी प्रयास 'आत्मनिर्भर भारत' की अवधारणा पर आधारित हैं, जिससे हमारे ब्लू हेलमेट्स (नीले हेलमेट वाले शांतिरक्षक) की सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने बताया कि ये उन्नयन भारत के ...