प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। महात्मा गांधी मार्ग स्थित विद्या वाहिनी विद्यालय में गुरुवार को आयोजित वार्षिक खेल दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस उमा शंकर बाजपेयी और विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल ने गुब्बारे उड़ा कर किया। बच्चों ने हर्डल रेस, शटल रेस, रिले रेस, थ्री लेग रेस आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वर्षभर की गतिविधियों में विजेता हाउस ब्लू हाउस को प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी एवं रनर अप हाउस ग्रीन हाउस को द्वितीय पुरस्कार की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। निदेशक अभिषेक वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी आवश्यक है। प्रधानाचार्या नंदिनी वर्मा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की खेलभावना एवं अ...