औरैया, दिसम्बर 19 -- अजीतमल, संवाददाता। कान्हा इंटरनेशनल अकादमी में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 'तेजस्व 4.0' का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता के दौरान रिले रेस, खो-खो, बैलून रेस, हर्डल रेस, लंबी कूद सहित कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। सभी हाउस के विद्यार्थियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए सहभागिता की। प्रतियोगिता के समापन पर ब्लू (ब्रह्मपुत्र) हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता हाउस को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य नगेन्द्र तिवारी, अनिल दीक्षित, राजकुमार पोरवाल तथा प्रधानाचार्य ए.के. शुक्ला द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने कहा कि खेल विद्या...