कोडरमा, जून 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा पुलिस ने ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह छापामारी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि कोडरमा-गिरिडीह रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के पास राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह अपने घर में अवैध ब्लू स्टोन को राजस्थान भेजने की योजना बना रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए कोडरमा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान के नेतृत्व में विशेष टीम ने ललन सिंह के घर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान अभियुक्त बंटी कुमार रजक (उम्र 25 वर्ष, निवासी लोचनपुर) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से लगभग 15 किलो अवैध ब्लू स्टोन, दो गाड़ी, दो मोबाइल, तीन डायरी, एक कॉपी, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने की मशीन जब्त की है। पूछताछ ...