मेरठ, जून 7 -- अमृतसर स्वर्ण मंदिर ब्लू स्टार ऑपरेशन के शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में गुरु ग्रंथ साहिब प्रचार सोसायटी के तत्वावधान में अरदास कराई गई। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने कहा कि दिल्ली और अलग-अलग स्थानों पर सिख विरोधी दंगों में हुए शहीदों को आज तक न्याय नहीं मिला। ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख बच्चों के साथ ब्लू स्टार ऑपरेशन के शहीदों की स्मृति में अरदास करायी। रणजीत सिंह नंदा, हरप्रीत सिंह, जसबीर सिहं खालसा, गुरमुख सिंह, सुरिंद्र सिंह भाटिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...