कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही संडे लीग-8 में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। कानपुर साउथ मैदान पर हुए पहले मैच में पटेल प्रापर्टीज ने 28.5 ओवर में 193 रन बनाए। टीम की ओर से मो. जावेद ने 122 रन की शानदार पारी खेरी। जवाब में खेलने उतरी ब्लू वारियर्स ने 25.4 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता। टीम की ओर से इंद्रभूषण साहू ने 84 रन, मनिंदर सिंह ने 37 रन बनाए। इंद्रभूषण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सप्रू मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में कलावती सुपरकिंग ने 25.3 ओवर में 106 रन बनाए। गेंदबाजी में नीरज व राजा निगम ने तीन-तीन विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी क्रेजी रेंजर्स ने 21.5 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। नीरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस...