नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों की सुविधा और व्यस्त समय में भीड़ प्रबंधन करने के लिए द्वारका-नोएडा और द्वारका-वैशाली कॉरिडोर की 32 लोकेशन पर प्लेटफार्म का विस्तार करने का निर्णय लिया है। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाकर विस्तार देने का यह काम ब्लू लाइन पर नोएडा और दिल्ली क्षेत्र में किया जाएगा। इस पर डीएमआरसी की ओर से 5.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएमआरसी के मुताबिक ब्लू लाइन कॉरिडोर पर लाइन संख्या-3 पर नोएडा सेक्टर-15, 16, 18, गोल्फ कोर्स और नोएडा सिटी सेंटर पर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा वैशाली की ओर जाने वाली ब्लू लाइन -4 (ब्लू लाइन एक्सटेंशन) पर लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार और प्रीत विहार स्टेशनों पर प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा। डीएमआरसी की ओर से इस परियोजना के लिए निविदा...