फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। नगर निगम ने साइबर फ्रॉड को लेकर शहरवासियों को सतर्क किया है। निगम के अधिकारियों के कहा है कि बिल भुगतान केवल वेरीफाइड ब्लू टिक नंबर से आए संदेश पर ही करें। अनजान नंबरों से आए लिंक न खोलें और न ही भुगतान करें। एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि नगर निगम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स, पानी के बिल और नोटिस केवल आधिकारिक ब्लू टिक व्हाट्सएप नंबर 9599780878 से ही भेजे जाते हैं। इसी नंबर से सुरक्षित लिंक मिलते हैं, जिनके जरिए लोग घर बैठे टैक्स जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी लिंक के माध्यम से प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि होने पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है और सेल्फ सर्टिफिकेशन भी किया जा सकता है। किसी अन्य नंबर से यदि बिल या भुगतान से जुड़ा संदेश आए तो नागरिक सतर्क रहें। निगम ने अपील की है कि ऐसे फर्जी संदेशो...