जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- टाटा ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका कर्मियों को राष्ट्रीय त्योहारों पर काम करने के एवज में मिलने वाले ओवरटाइम को लेकर जमशेदपुर मजदूर यूनियन और श्रम अधीक्षक के बीच कार्यालय में वार्ता हुई। इसमें तय हुआ कि 30 अक्तूबर को मामले पर निर्णायक बैठक होगी। मजदूर दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती आदि राष्ट्रीय त्योहारों पर काम करने के एवज में ओवरटाइम का भुगतान सिंगल दर से किया जाता है। मंगलवार को श्रम अधीक्षक के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में वेंडर बाबा लोकनाथ की ओर से स्वप्न मुखर्जी (राजा) उपस्थित थे। श्रम अधीक्षक ने उन्हें निर्देश दिया कि अगली बार टाटा ब्लूस्कोप प्रबंधन इस पर अपनी राय दें और बताएं कि किस वजह से मजदूरों की राशि में कटौती की गई। कंपनी प्रबंधन को भी निर्देश दिया गया कि 30 अक्तूबर को बैठक...