देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। ब्लूमिंग रोज एकडेमी नेहरु नगर का 18वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इसमें विद्यालय की उपलब्धियों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। प्रबंधक विजय पटेल व प्रिंसिपल अंजली यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक रिटायर्ड बीडीओ रामरक्षा दास पटेल ने कहा कि यह विद्यालय दिन प्रतिदिन उत्थान की ओर है। विद्यालय के शिक्षक शिक्षा के साथ सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। प्रिसिंपल अंजली यादव ने शिक्षकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहाकि यदि विद्यालय परिवार के सभी सहयोगी विद्यालय एवं बच्चों को अपने परिवार के रूप में मानकर कार्य करते है तो हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे क...