लोहरदगा, सितम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के एकागुडी स्थित ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को करम पूजा समारोह उत्साह, भक्ति भावना और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आकर्षक आखड़ा का निर्माण किया गया, जिसे रंग-बिरंगे फूलों एवं पारंपरिक सजावट से सुसज्जित किया गया था। बच्चों द्वारा जावा फूल लेकर करम डाली के चारों ओर परिक्रमा और पुष्प अर्पण के साथ की गई। शिक्षिका पंकजनी केसरी ने बच्चों को करम पूजा की महत्ता समझाते हुए कर्मा एवं धर्मा दो भाइयों की लोककथाएं सुनाईं। उन्होंने बताया कि यह पर्व सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि प्रकृति और मानव के बीच अटूट संबंध को दर्शाता है। इस पर्व के माध्यम से लोग वृक्षों, जंगलों और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश भी प्राप्त करते हैं। पूजा-अर्चना के बाद विद्यालय क...