लोहरदगा, अक्टूबर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता।ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, लोहरदगा में महातमा गांधी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर हुई। विद्यार्थियों ने उनके जीवन और उनके सत्य और अहिंसा के संदेश को उजागर करते हुए सुंदर भाषण, कविताएं प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों द्वारा रघुपति राघव राजा राम और ऐनक पहने लाठी थामे जैसे गाने भी गए। स्कूल के संचालक मुकेश कुमार गुप्ता ने गांधी जी के आदर्शों को अपनाने और सादगी, ईमानदारी और शांति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। यह कार्...