देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में रविवार को हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव (ऊर्जा)मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सह संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडिल एवं फ़ादर प्रसनजीत टोप्पो, विशिष्ठ अतिथि प्रो.राम नंदन सिंह, राम सेवक गुंजन, नीतू झुनझुनवाला, रीता चौरसिया, पीयूष जयसवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ छोटे बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्ले हाउस के बच्चों ने अपने पाठ्यक्रम की कविताओं पर नृत्य , प्री नर्सरी ,नर्सरी एवं केजी के छात्रों द्वारा अपनी चाहत अपनी भावना व अपनी ऊर्जा का परिचय दिया। बच्चों की माताओं ने भी अपने बच्चों के साथ स्टेज पर एक भावनात्मक परफॉर्मेंस दिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों ...