देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। मातृ दिवस के अवसर पर 11 मई रविवार को ब्लूमिंग बड्स प्ले द्वारा स्मार्ट बाजार (बड़ा बाजार) के बैंक्वेट हॉल में पूर्वाह्न 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य शोभा बथवाल ने सभी माताओं को अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह भी कहा है कि बच्चों के लिए आशीर्वाद के रूप में माताओं की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...