लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल परिसर, लोहरदगा में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। इस वर्ष भी सरस्वती पूजा में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों ने पूरे मनोयोग और अनुशासन के साथ पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। पूजा का शुभारंभ सुबह 11 बजे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। जो दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण और विधिवत रूप से चला। पूजा के दौरान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, विद्या, बुद्धि और संस्कार की कामना की गई। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं और बाहर से आए बच्च...