लोहरदगा, नवम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के एकागुड़ी स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। जो न केवल ज्ञान देता है, बल्कि हमें अनुशासन, सोचने-समझने की शक्ति और सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपने व्यक्तित्व, चरित्र और भविष्य को मजबूत बना सकता है। एकता और सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मिल-जुलकर कार्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...