काशीपुर, दिसम्बर 19 -- काशीपुर। ब्लूमिंग किड्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव बाजपुर रोड स्थित एक विवाह मंडप में गुरुवार की शाम संपन्न हुआ। वीरगाथा शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए गए। शुभारंभ विधायक मुख्य अतिथि त्रिलोक सिंह चीमा और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने किया। इस बीच बच्चों की जोशीली प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य शुभांगी तिवारी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना कर कहा कि वार्षिकोत्सव की कई दिनों से तैयारी चल रही थी। मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि देश भक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियों से बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत होती है। यहां विद्यालय के प्रबंधक सुशील शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुरविंदर सिंह चंडोक, पूर्व प्रदेश मंत्री खिलेंद्र चौधरी, रजत सिद...