बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ब्लूमिंगडेल स्कूल व देहली पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। डीपीएस के निर्देशक संदीप भारती व विवेक भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में मैच की शुरुआत की। ब्लूमिंगडेल स्कूल की टीम डेल मास्टर्स के कप्तान एवं ब्लूमिंगडेल स्कूल के मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अपनी टीम की तरफ से तेज 26 रनों की पारी खेलकर टीम को विस्फोटक शुरुआत देने वाले ईशान मेहंदीरत्ता ने अच्छी गेंद‌बाजी कर विकेट भी लिये। डेल मास्टर्स के खिलाड़ी रवि ने 141 रन, निशांत ने 42 व तेजेंद्र सोलंकी ने 35 रनों की पारी खेल 20 ओवरों के मैच में 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस की टीम केवल 222 रन पर ही सिमट कर...