बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं, संवाददाता। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण मे शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन एवं मुख्य अतिथि ज्योति मेहंदीरत्ता ने लोहड़ी जलाकर एवं मूंगफली, रेवड़ी आदि अर्पित कर किया। इसके बाद रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामूहिक नृत्य, एकांकी, गीत व विचार-अभिव्यक्ति आदि शामिल रहे। कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। स्कूल अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से एकता, सद्भाव एवं एक-दूसरे के धर्म के प्रति ज्ञान वर्धन व सामाजिकता की भावना का विकास होता है। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने ने पर्व की शुभकामनाएं दी। समापन पर मिठाई वित...