बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल में छात्र कार्य कारिणी समिति-2025 का गठन किया गया।जिसके तहत स्कूल में अनेक पदों पर छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि कर्नल देवाशीष सिंह कमांडिग ऑफिसर 21 यूपी बटालियन एनसीसी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण कर किया। कार्यक्रम में रिद्धि पाठक को हेड गर्ल, समृद्ध गुप्ता को हेड बॉय, पूर्वी सक्सेना को वाइस हेड गर्ल एवं धैर्य वैश्य को वाइस हेड ब्याय, मोहम्मद सूफीयान एवं सिदरा को ब्लू हाउस कैप्टन, सौम्य गौतम एवं शितिका को ब्लू हाउस वाइस कैप्टन चुना गया। सफ्फान महमूद एवं रिद्धिमा मक्कड़ को ग्रीन हाउस कैप्टन, मोहम्मद फैज एवं गौरांशी को ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन, ओम वार्ष्णेय एवं नित्या पाण्डेय को रेड हाउस कैप्टन, अग्रिम पाठक एवं आध्या गुप्ता को रे...