बदायूं, नवम्बर 13 -- दातागंज। ब्लूमिंगडेल स्कूल के मेधावी छात्र रहे समित गुप्ता का एमबीबीएस में चयन हो गया है। विद्यालय को जब यह सूचना मिली तो शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने बताया कि पापड़ हमजापुर निवासी दीपक गुप्ता के पुत्र समित गुप्ता शुरू से ही मेधावी रहे हैं। अनुशासन में रहकर पढ़ाई करके लक्ष्य हासिल कर लिया है। सुमित का चयन राजस्थान के जयपुर मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है। विद्यालय परिवार की ओर से होनहार छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...