बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- ब्लूटूथ डिवाइस मामले में निजी कोचिंग संचालक समेत 3 हिरासत में सिपाही भर्ती परीक्षा में डिवाइस के साथ पकड़ा गया एक छात्र बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कई केन्द्रों पर बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान मकनपुर आरपीएस स्कूल से एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस की जांच के दौरान शहर की निजी कोचिंग का संचालक घेरे में आ गया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अभी तक तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छानबीन के दौरान जांच का दायरा बढ़ सकता है और कई सफेदपोश इसके लपेटे में आ सकते हैं। जांच प्रभावित होने की आशंका से पुलिस इस मामले में जानकारी देने से फिलहाल परहेज कर रही है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को पकड़कर नूरसराय थाना की पुलिस के...