नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- boAt ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस नई वॉच का नाम boAt Chrome Horizon है। इस वॉच की कीमत 2799 रुपये (सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट) है। वहीं, इसके लेदर और मेटल स्ट्रैप वेरिएंट के लिए आपको 3099 रुपये खर्च करने होंगे। इसे आप अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह वॉच तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, रॉयल ब्लू, स्टील ब्लैक और कोको ब्राउन में आती है। इसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दी गई है। आइए जानते हैं डीटेल।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स बोट की इस नई वॉच में आपको 466 x 466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.51 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस 2.5D कर्व्ड ग्लास का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है। वॉच में कंरनी वेक जेस्चर भी ऑफर कर रही है। ...