नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Layers Anarc स्मार्टवॉच को इंडियन मार्केट में लॉन्च हुए कुछ वक्त हो चुका है। यह वॉच 6849 रुपये की है। इसमें कंपनी स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई जरूरी फीचर ऑफर कर रही है। इस वॉच का ऑक्टागोनल लुक बेहद जबर्दस्त है, जो इसे मार्केट में मौजूद दूसरी वॉचेज से अलग करता है। कंपनी ने हमें इस वॉच को रिव्यू करने का मौका दिया। लाइव हिन्दुस्तान की गैजेट्स टीम ने इसे काफी यूज किया और अब आपके लिए इसका एक डीटेल रिव्यू लेकर हाजिर है। आइए जानते हैं लेयर्स एनार्क वॉच में क्या कुछ है खास।डिजाइन और डिस्प्ले सबसे पहले बात करते हैं लेयर्स एनार्क के डिजाइन की। कंपनी की यह वॉच यूनीक ऑक्टागोनल लुक के साथ आती है। वॉच का आउटर केस स्टेनलेस स्टील का है। यह वॉच के लुक को बेहतर बनाने के साथ ही इसकी ड्यूरेबिलिटी को भ...