नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- रियलमी ने हाल ही में भारत में अपनी लेटेस्ट बजट स्मार्टवॉच- Realme Watch 5 को लॉन्च किया है। कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच वॉच 3 की सक्सेसर है। इसमें कंपनी AMOLED फुल-टच डिस्प्ले दे रही है, जिसका साइज 1.97 इंच है। ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस वॉच में पांच GNSS सिस्टम के साथ काम करने वाला एक इंडिपेंडेंट GPS मॉड्यूल दिया गया है। वॉच की बैटरी भी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 16 दिन तक चल जाती है। रियलमी वॉच 5 की कीमत 4499 रुपये है। लाइव हिन्दुस्तान की टीम पिछले एक हफ्ते से रियलमी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को यूज कर रही है और अब हम आपके लिए इसका डीटेल रिव्यू लाए हैं। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप यह डिसाइड कर सकेंगे कि आपके लिए यह वॉच सही है या नहीं।प्रीमियम डिजाइन वाली वॉच रियलमी वॉच 5 स्क्वेयर ड...