रामगढ़, जुलाई 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ग्राम स्वच्छता पोषण समिति ने बुधवार को ब्लीचिंग पाउडर हैंड वॉश, वेट मशीन और रजिस्टर का वितरण किया। यह कार्यक्रम बलसगरा, हुवाग, पटरंगी और भुरकुंडा में हुआ। इस अवसर पर बलसगरा पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो, इंतेक़ाम आलम, मुखिया सुदर्शन भुइयां, आफताब आलम, बीटी प्रतिमा तिर्की, एएनएम श्रीकांतो कुमारी, सुलेखा कुमारी, सहिया साथी लीलावती देवी, कविता देवी, शकीला खातुन, बेगम परवीन, सुशीला देवी, बसंती देवी, रूबी देवी, क्रांति देवी, काजल कुमारी, सुनीता देवी, सोनामणि देवी, रीना देवी, अनीता देवी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...