पलामू, अगस्त 2 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे गांव के समीप शुक्रवार की रात में आग लग जाने से ब्लीचिंग पाउडर लदा एक ट्रक जलकर राख गया। एनएच-39 के मेदिनीनगर-लातेहार खंड पर यह घटना रात करीब 10:30 बजे घटित हुई। लोग जब रात का खाना खाकर सोने की तैयारी में थे, तभी यह घटना हुई। जानकारी मिलते ही गांव के लोग बचाव के लिए ट्रक की ओर दौड़े। घटना का आभास होते ही ड्राइवर और खलासी, ट्रक को रोककर गाड़ी से निकल भागे। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम को सूचित किया गया। हालांकि दमकल कर्मियों के आने में देर हो जाने से ट्रक पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया। ट्रक उत्तर प्रदेश के रेणुकूट स्थित प्लांट से ब्लीचिंग पाउडर लोड कर रांची की ओर जा रहा था। पुलिस मामले की ...