गिरडीह, अगस्त 8 -- बगोदर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस वर्ष अबतक ब्लीचिंग पाउडर का वितरण एवं छिड़काव नहीं किए जाने पर उप मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शेख मोकिम ने आपत्ति जताई है। कहा है कि लगभग दो महीने से लगातार बारिश हो रही है। इससे कुआं में पानी भर गया है और पानी दूषित भी हो गया है। जिसका सेवन ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। साथ ही नालियों में भी गंदगी का अंबार है एवं कीड़े - मकोड़े पनपना रहे हैं। इससे भी बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। इसे लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को मांग पत्र सौंपा है। चिकित्सा प्रभारी को सौंपे गए मांग पत्र में उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं कुआं में डालने के लिए पाउडर वितरण किये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...