नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Zomato Blinkit News: ब्लिंकिट को जोमैटो से 1,500 करोड़ रुपये का नकद प्रोत्साहन मिला। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सबसे बड़े क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट को अपनी मूल कंपनी जोमैटो से 1500 करोड़ रुपये का फंड मिला है। पिछले महीने जोमैटो ने कंपनी में 500 करोड़ का निवेश किया था। नई इक्विटी निवेश के साथ, जोमैटो ने अगस्त 2022 में ऑनलाइन किराना डिलीवरी फर्म का अधिग्रहण करने के बाद से ब्लिंकिट में कुल 4300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बता दें कि जोमैटो ने स्टॉक डील में कंपनी को 4477 करोड़ रुपये में खरीदा था।कम होगा ब्लिंकिट का घाटा! इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एग्रेसिवली कारोबार एक्सपैंशन के बीच इस निवेश से काफी हद तक ब्लिंकिट के घाटे को कवर किया जा सकता है। दरअसल, इन दिनों क्विक कॉमर्स बिजनेस सेक्टर में ज...