नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के रंजीत नगर इलाके में 22 अक्तूबर को ब्लिंकिट कलेक्शन एजेंट से पांच लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट की साजिश ब्लिंकिट कंपनी के एक पूर्व और दो वर्तमान कर्मचारियों ने रची थी। तीनों को उत्तर प्रदेश के गोंडा से पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय राम अवतार उर्फ राम, 25 वर्षीय सिकंदर और 20 वर्षीय वीरू सोनकर शामिल हैं। डीसीपी निधिन वालसन ने बताया कि मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो पता चला कि अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक चोरी की थी। जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के गोंडा में मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे पहले ब्लिंकिट ...