नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए मेरठ के मोहसिन को दफनाने को लेकर रार हो गई है। युवक का भाई दिल्ली से शव लेकर मेरठ आ गया था। परिवार वाले दफनाने की तैयारी कर ही रहे थे कि युवक की पत्नी पहुंच गई और मेरठ में दफनाने से परिजनों को रोक दिया। घंटों इसे लेकर विवाद चलता रहा। अंतत: पति के शव को लेकर पत्नी वापस दिल्ली चली गई। 32 वर्षीय मोहसिन ई-रिक्शा चलाता था। लालकिले के सामने जाम में फंसने के कारण उसका रिक्शा फंस गया और वह भी ब्लास्ट का शिकार हो गया था। मोहसिन का शव मंगलवार सुबह मेरठ पहुंच गया था। शव के साथ मोहसिन के भाई एवं अन्य परिजन और ससुराल पक्ष के लोग भी थे। मोहसिन के परिजन दफीना की तैयारी कर रह थे। इसी बीच पत्नी ने फोन करके दफीना रोकने की बात कही। वह दिल्ली से मेरठ पहुंच गई और दिल्ली में दफीना की जिद पर अड़ गई। पूरे दिन इस...