शामली, नवम्बर 17 -- दिल्ली धमाके में घायल अमन का उपचार दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश हास्पिटल में चल रहा है, जहा उसकी हालत खतरे से बाहर है। लेकिन पिछली रात हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती अमन को बैचेनी हुई। 10 नवंबर की शाम दिल्ली में लाल किले के पास कार में आतंकियों द्वारा आत्मघाती धमाका किया गया था। जिसमें झिंझाना निवासी नोमान सहित अन्य लोगों की मौत हो गई थी। वही नोमान के साथ दिल्ली से कास्मेटिक का सामान खरीदने गया बेगमपुरा निवासी 22 वर्षीय अमन घायल हो गया था। अमन के सिर में लोहे की टुकड़ा फंस गया था तथा कमर में ब्लास्ट के कारण काफी चोट आयी थी। दिल्ली हास्पिटल में अमन के सिर का आपरेशन किया गया था लेकिन लोहे का टुकड़ा सिर में ही फंसा रह गया। लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। अमन के जीजा युनूस ने बताया कि रात में अमन का वैचेनी हुई थी। जिसके बाद ...