गाजीपुर, नवम्बर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम ब्लास्ट में मारे गये 12 निर्दोष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश अधिवक्ता परिषद की ओर से बुधवार को सरयू पाण्डेय पार्क में कैण्डिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने इस आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हुए मारे गये लोगों की आत्मा की शांति की कामना की। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष सुधाकर राय ने कहा कि यह जेहादी आतंकवाद का हम घोर विरोध करते हैं और दोषियों को जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना ने देशवासियों में गहरा आक्रोश उत्पन्न किया है। प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए। जिला पंचायत सदस्य शैलेष राम ने कहा कि ऐसे आतंकवादी तत्वों को जड़ से समाप्त करना समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कृप...