फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद सुहागनगरी में अलर्ट घोषित कर दिया। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने अलग अलग कई स्थानों पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। सार्वजनिक स्थानों पर खड़े लावारिस वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं हाईवे और संपर्क मार्गों से गुजर रहे कार सवारों की चेकिंग की। वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप मच गया। बिना कागजातों के यात्रा कर रहे वाहन चालकों ने अपने रास्ते बदल लिए थे। सुहागनगरी में सोमवार की देर शाम अचानक दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद प्रदेश सरकार का आदेश आया वैसे ही अधिकारी अपने कामों को छोड़कर चेकिंग अभियान में दौड़ने लगे। डीएम, एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सभी तहसीलों के एसडीएम, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारियों ने ...