चंदौली, फरवरी 27 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। लघु सिंचाई विभाग से स्वीकृत ब्लास्ट कूप निर्माण में मानक के विपरीत कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर के स्थलीय जांच कराए जाने की मांग की है। सिंचाई विभाग पहाड़ इलाके में सिंचाई और पीने के पानी के लिए ब्लास्ट कराकर पत्थरों को तोड़कर कुएं का निर्माण कराया जाता है। पथरौर गांव के लाभार्थी श्रीनाथ खरवार ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2022-23 में स्वीकृत ब्लास्ट कूप को निर्धारित मानक करीब 40 फीट के बजाय 28 फीट तक ही खुदाई कराकर के ठेकेदार ने पत्थर बोल्डर से चिनाई करा दिया है।कुआं में ब्लास्टिंग कराए गए पत्थर को भी बाहर नहीं निकाला गया। कुआं का जगत नर्मिाण भी प्रभावित है। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवा...