धनबाद, अक्टूबर 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र की वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी परियोजना में बुधवार की संध्या करीब तीन बजे ब्लास्टिंग के बाद अंगारपथरा स्थित कांटापहाड़ी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। ब्लास्टिंग के दौरान उड़ते हुए पत्थरों के टुकड़े कॉलोनी के कई क्वार्टरों पर जा गिरे। बताया गया कि पत्थर का टुकड़ा बलराम हरिजन, मनी महतो और धर्मेंद्र तिवारी के क्वार्टर में गिरा। बलराम हरिजन के मकान की छत टूट गई। इसी दौरान उनकी पुत्री प्रीति कुमारी रसोई में खाना बना रही थी, जिसे चोट लगी। वहीं अशोक विश्वकर्मा की पुत्री बेबी कुमारी भी पत्थर गिरने से घायल हो गई। घटना से आक्रोशित कॉलोनीवासी सड़क पर उतर आए और परियोजना का काम ठप करा दिया। लोगों ने प्रबंधन पर लापरवाही व असुरक्षित ब्लास्टिंग का आरोप लगाया। सूचना पाकर सीआईएसएफ और अंगारपथरा ओपी पुल...