सिमडेगा, दिसम्बर 22 -- बानो,प्रतिनिधि। हटिया बानो रेल सेक्शन के पकरा कुरकुरा स्टेशन के बीच पोल संख्या 498/19- 29 के बीच जेटीएल 1 रेल पटरी पर ब्लास्टिंग के दौरान पत्थल का मलबा गिरने से रेल सेवा कुछ समय के लिए बाधित हो गई थी। बताया गया कि जेटीएल 1 रेल पटरी के किनारे जगह बनाने को लेकर चट्टान को ब्लास्ट किया गया था। ब्लास्ट के दौरान पत्थल का मलबा रेल पटरी पर गिरने से ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हो गया, रेल पटरी पर गिरे पत्थल को साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ट्रेनों का परिचालन जेटीएल रेल लाइन दो से शुरू कर दिया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...