रांची, मई 22 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रोहिणी खदान से होने वाले हैवी ब्लास्टिंग का असर दिखने लगा है। घरों में दरार पड़नी शुरू हो गई है। बुधवार की दोपहर खदान में हुई ब्लास्टिंग के कारण खदान से पत्थर उड़कर घरों के पास गिरे गए। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है। लेकिन घरों के बाहर पत्थर गिरने से ढुब बस्ती के ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीण मनोज गंझु ने बताया कि खदान अब ढुब बस्ती के काफी नजदीक आ गया है और ब्लास्टिंग से उड़ने वाले कोयला और पत्थरों से खतरा बढ़ रहा है। बुधवार की दोपहर में जिस समय ब्लास्टिंग हुई उस समय ग्रामीण घर के बाहर थे। उसी समय ब्लास्टिंग से खदान से उड़कर कोयला और पत्थर के टुकड़े घर के नजदीक गिरे गए। कुछ पत्थर ग्रामीणों के समीप भी जाकर गिरे है। ग्रामीणों के अनुसार इस तरह हैवी ब्लास्टिंग के कारण इसी तरह घरों तक पत्थर गिरेंगे तो...