धनबाद, जुलाई 21 -- सिजुआ। कतरास क्षेत्र में अंगारपथरा में संचालित एएमपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना में ब्लास्टिंग होने से एक घर का एसबेस्टस शीट अचानक भरभरा कर गिरा गया। जिससे घर के समीप खड़े टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य स्थल में शनिवार को ब्लास्टिंग किये जाने से अंगारपथरा ग्राउंड के पास सड़क किनारे एक आवास का एस्बेस्टस शीट तेज आवाज के साथ भर भरा कर गिर गया। जिसमें घर के पास खड़े शमीम अंसारी का टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये। स्थानीय लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी से मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...