धनबाद, जून 24 -- अलकडीहा। जयरामपुर आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग से पत्थर उड़कर ईस्ट बरारी सेठ कोठी मुहल्ले के कई आवासों पर जा गिरे। ब्लास्टिंग से पत्थर गिरने व कंपन से आक्रोशित दर्जनों लोग लाठी डंडे लेकर परियोजना में पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने परियोजना का काम ठप करा दिया। परियोजना को चालू कराने पहुंचे कनीय अधिकारी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हालांकि अलकडीहा ओपी पुलिस की हस्तक्षेप से स्थिति शांति पूर्ण बनी हुई है। बताते हैं कि आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर इस्ट बरारी मुहल्ले के कुछ दूरी पर परियोजना में खनन कार्य चल रहा है। जिसके चलते परियोजना में ब्लास्टिंग करने पर परियोजना का पत्थर उड़ने तथा उसके कंपन से होने की वाली घटना से हमेशा मोहल्लेवासी परेशान है। लोगों ने कहा कि ब्लास्टिंग से मंतो...