धनबाद, जनवरी 29 -- बरोरा, प्रतिनिधि एएमपी कोलियरी के डेको आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी फेस में ब्लास्टिंग और बोर होल करने गए बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारियो को मंडल केंदुआडीह के ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस कारण अधिकारी ब्लास्टिंग किए बगैर उक्त स्थल से वापस लौट गए। अधिकारी सीआईएसएफ की सुरक्षा में बुधवार की सुबह 10 बजे उपरोक्त स्थल पर ब्लास्टिंग और बोर होल करने पहुंचे थे। विरोध के दौरान ग्रामीण और बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन के बीच हल्की नोंक झोंक भी हुई। ग्रामीणो का आरोप है कि प्रबंधन नियम कानून ताक पर रखकर सीआईएसएफ जवान के बल पर जबरन गांव से महज 30-35 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग करना चाह रहा था। लोगों की मांग है कि गांव के सभी ग्रामीणों को एक साथ विस्थापित कर उचित मुआवजा के साथ एक ही स्थान पर बसाया जाए। तब-तक प्रबंधन गांव के समीप ब्ल...