जमशेदपुर, फरवरी 28 -- जमशेदपुर। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जेएफसी केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ निर्णायक मुकाबले के लिए कोच्चि पहुंच गई है। एक मार्च को जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में जमशेदपुर की टीम जीत के लिए बेकरार है। प्लेऑफ में स्थान पक्का कर चुकी जमशेदपुर एफसी बुधवार शाम 7.30 बजे केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी। मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर हालिया विजय से उत्साहित जमशेदपुर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अंकतालिका में और अंक जोड़ना चाहती है। कोच खालिद जमील के नेतृत्व में टीम कठोर प्रशिक्षण से गुजर रही है। केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में टीम के लिए जीत बेहद अहम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...