आजमगढ़, मई 10 -- आजमगढ़,संवाददाता। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभाग की तरफ विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के ब्लाक स्तर पर चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर तिथि घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि 13 मई को विकास खंड अहिरौला, 14 मई को अतरौलिया, 15 मई को कोयलसा, 16 मई को महराजगंज, 17 मई को हरैया, 19 मई को अजमतगढ़ एवं 20 मई को विकास खंड बिलरियागंज में वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य विकास खंडों में होने वाले कैंप की तिथि अलग से प्रकाशित की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...