मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम कैंप कार्यालय पर जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त विकास खण्डों के एडीओ पंचायत को लम्बित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने के साथ ही 15 जनवरी के पूर्व सभी पत्रावलियों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र समस्त लंबित आवेदनों का सत्यापन करने तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान समस्त एडीओ पंचायत को आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत निधि से जारी की जाने वाली धनराशि को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य शीघ्र हो पूर्ण हो ...