संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। ब्लॉक-तहसील स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का खाका उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग स्तर से तैयार किया गया है। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य जनक नंदिनी ब्लाक व तहसील स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम के दौरान मोटापा की समस्या, वोकल फॉर लोकल, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई, कन्वर्जेन्स एवं डिजिटलीकरण, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं, पुरुष सहभागिता, महिलाओं, किशोरियों और बच्चों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जागरूकता अभियान, कार्यशालाओं और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताय...