गौरीगंज, नवम्बर 12 -- भादर। ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व प्रमुख और प्रधान संघ भादर के अध्यक्ष इन्द्र बहादुर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं। खेल में जीत हार से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। 50 मीटर की दौड़ के साथ प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। जिसमें छात्रा आयसा प्रथम रही। कबड्डी जूनियर संवर्ग में इस्माइलपुर विजेता व भादर उपविजेता रही। पीटी और विशेष प्रदर्शन में भादर ने बाजी मारी। खो-खो जूनियर संवर्ग बालिका में इस्माइलपुर प्रथम व पीपरपुर द्वितीय रहा। कबड्डी प्राथमिक बालिका वर्ग में कल्याणपुर विजेता व इस्माइलपुर उपविजेता रहा। 100 मीटर जूनियर दौड़ में अमन सरोज प्रथम स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस...