मऊ, दिसम्बर 20 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। रतनपुरा ब्लाक मुख्यालय स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर गुरुवार को छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रतनपुरा विकास खंड के 51 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 94 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में सभी प्रतिभागियों को 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा देनी पड़ी। जिसमें से 25 उत्कृष्ट बच्चों को अगले दौर के लिए चुना गया। वहीं द्वितीय चरण रोचक रहा। पिछले चरण में चयनित 25 बच्चों के पांच समूह बनाकर ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके माध्यम से आगामी दिनों में जिला में प्रस्तावित विज्ञान क्विज और विज्ञान प...