मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- चेतगंज। विकास खंड कोन क्षेत्र के तिलठी गांव स्थित मां गंगा शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के परिसर में चल रहे तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। खेल कूद प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान दौड़, लंबी कूद, रस्सा कसी, खोखो, कबड्डी, वालीबाल, साइकिल रेस, शतरंज आदि खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के संस्थापक हरिशंकर मिश्रा ने पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किए। बालिका वर्ग की कबड्डी में मां गंगा शिक्षा निकेतन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलठी द्वितीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में मां गंगा शिक्षा निकेतन के बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका...