लखीमपुरखीरी, नवम्बर 15 -- शुक्रवार को कस्बे के बेसिक स्कूलों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें शामिल बच्चों को ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। शुक्रवार को कस्बे के जिला पंचायत इंटर कालेज में हुई खेलकूद प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा ने उद्घाटन करने के बाद बच्चों की हौसला-अफजाई करते हुए खेलों को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी बताया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की पांच सौ मीटर दौड़ में फरेंदा फार्म की अंजना अव्वल रही जबकि बुद्धापुरवा की शोभा दूसरे नंबर पर रही। चार सौ मीटर दौड़ में रकेहटी की साबिरा पहले और खैरहनी की गीता दूसरे नंबर पर रहीं। दो सौ मीटर दौड़ में मूड़ा बुजुर्ग की माहिया पहले और रकेहटी की मनजोत दूसरे नंबर पर र...